BIG BREAKING: नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान की मौत, पैदल मार्च करते मंत्रालय घेराव में शामिल हुए थे किसान

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर नवा रायपुर से आ रही है. जहां नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान की मौत हो गई है. बता दें नवा रायपुर के प्रभावती किसान पिछले 67 दिनों प्रदर्शन कर रहे है. वहीं आज कड़ी धूप में पैदल मार्च कर प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल को हार्ट अटैक आया. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप कर बालको अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचते ही किसान की मौत हो गई. इसकी पुष्टि बरोदा गांव के सरपंच सीमा बंदे ने की है.
जानकारी के मुताबिक बरोदा गांव का निवासी सिया राम पटेल 66 उम्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पैदल मार्च प्रदर्शन में कड़ी धूप में काफी देर तक विरोध प्रदर्शन करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर गिर गए. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप किया बालको अस्पताल भेजा। जहां उनकी मौत हो गई. बरोदा गांव के सरपंच सीमा बंदे ने मौत की पुष्टि की.