
रायपुर। राजधानी के वर्मा बंधुओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी को सूचना मिली थी कि वर्मा बंधुओं ने नक्सलियों से मिले पैसे से जमीन खरीदा था। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद ईडी ने वर्मा बंधुओं की अचल संपत्ति अटैच कर ली है।
ED has issued a Provisional Attachment Order under PMLA, 2002 attaching assets worth ₹ 29.75 Lakh in the form of an immovable property (agricultural land) situated at Rajnandgaon, Chhattisgarh held in the name of Ashvini Varma & his brother Tamesh Varma in a naxal funding Case.
— ED (@dir_ed) February 18, 2022
जानकारी के अनुसार, ईडी ने अश्वनी और तामेश वर्मा द्वारा नक्सलियों से मिले पैसे से जमीन खरीदने का खुलासा किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने वर्मा बंधुओं की राजनंदगांव स्थित क़रीब 29 लाख की जमीन को अटैच किया है। मामले में PMLA एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है।