जगदलपुर: हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां आपनी ही पत्नी और 7 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार कर आरोपी अकाउंटेंट फरार हो गया। घटना के 4 दिन बाद घर में लाश मिलने पर पुलिस आरोपी एकाउंटेंट की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रशेखर आजाद वार्ड स्थित हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले अमिताभ रॉय पेशे से एकाउंटेंट है। अमिताभ रॉय के घर मे उसके अलावा उसकी पत्नी चमेली रॉय और 7 वर्षीय पुत्र आरव रॉय रहता था। स्थानीय रहवासियों ने बताया की पिछले 4 दिनों से उनके घर मे ताला लटका था। घर से बदबू फैलने पर पड़ोसियों द्वारा अमिताभ राय से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। फिर पड़ोसियों ने इसकी सूचना अमिताभ रॉय के घर वालो को दी।
आपको बता दें, गुरूवार रात अमिताभ रॉय की मां व अन्य परिजन उसके घर पहुँचे। ताला खोल कर घर के अंदर पहुँचने पर नजारा देख सबके होश उड़ गए। अंदर अमिताभ की पत्नी और पुत्र की लाश पड़ी हुई थी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब घटना स्थल का मुआयना किया, तो आस पास उल्टियां बिखरी मिली। पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि, जहर देकर हत्या महिला और उसके बच्चे को मारा गया है।
गौरतलब है कि, कमरे का निरीक्षण करने पर पुलिस को एक नोट मिला। इसमे पत्नी व बच्चे की हत्या की बात लिखी है। साथ ही हत्या के लिये खुद को बताया गया है। अमिताभ रॉय का मोबाईल बंद है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही यह स्प्ष्ट हो सकेगा कि उसने एसा कदम क्यो उठाया।