जांजगीर-चाँपा: जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत हो गयी। दरअसल, कर्मचारी पेट्रोल पंप पर ही लोहे की मेज पर चढ़कर झंडा लगा रहा था. तभी वह एक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र के मेऊ गांव निवासी आशीष कुमार निर्मलकर बिलासपुर रोड स्थित जुनेजा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करता था। वह शुक्रवार सुबह लोहे की टेबल पर चढ़कर पंप पर झंडा लगा रहा था। इसी दौरान कर्मचारी ऊपर से गई हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आने से उसका शरीर जलने लगा और पैर सहित अन्य हिस्से अलग होकर गिर गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।