नईदिल्ली- इन दिनों सोशल मीडिया में पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन और उनकी पत्नी सैयदा दानिया शाह का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. सैयदा दानिया शाह आमिर लियाकत की तीसरी बीवी है जो उनसे उम्र में 31 साल छोटी हैं. आमिर और दानिया की जोड़ी और उनके रोमांटिक वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि, दानिया और आमिर लियाकत दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर प्राइवेट वीडियो अपलोड किया हैं. एक इस्लामी राज्य में इस तरह के वीडियो खुलेआम शेयर होने से पाकिस्तानी जनता अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रही है. वहीं कुछ लोग इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं कि आमिर और उनकी पत्नी अपने प्राइवेट वीडियो क्यों शेयर कर रहे हैं! (MP Amir Liaquat with wife Syeda)
एक वीडियो में दानिया आमिर की बांहों में सोई दिख रही हैं और बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है. दानिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘लव यू मेरी जान.’बता दें, दानिया ने एक और गाने का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर इस्लाम का हवाला देते हुए मुस्लिम मर्दों को चार शादी करने की बात कहता दिख रहा है. वीडियो शेयर करते हुए दानिया ने लिखा है, ‘ये आमिर लियाकत के लिए है. शुक्रिया…मेरे पति काफी इस्लामिक हैं.