मारुति और मोटर सायकल की भिड़ंत, मोटर सायकल सवार युवक की मौत, एक गंभीर…

सूरजपुर- रामानुजनगर मार्ग में चिखलापारा के पास मारुति और मोटर सायकल की भिड़ंत होने से मोटर सायकल सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने रामानुजनगर चिकित्सालय में घायलो को भेजा. वहाँ डाक्टरो ने एक को मृत घोषित कर दिया, घायल व मृतक युवक रामप्रसाद चम्पकनगर निवासी बताया जा रहा है,वही ग्म्भीर रूप से घायल युवक गंगा की स्थिति भी नाजुक है. बताया जा रहा है कि चम्पकनगर निवासी राम प्रसाद पिता जीतू सिंह उम्र 22 वर्ष अपने भाई के साथ चम्पकनगर से सूरजपुर की तरफ मोटर सायकल से बारात जा रहे थे. तभी आमापारा भुनेशवरपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई।
जिससे बाइक सवार राम प्रसाद की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. वही दूसरे युवक गंगा का हाथ व पैर टूट गया. जिसे तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही कार सवार अपनी कार को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.