अवैध रेत उत्खनन को लेकर भाजपा संभागायुक्त कार्यालय का करेगी घेराव, अवैध रेत खदानों से होगा फेसबुक लाईव- अनुराग सिंहदेव
अम्बिकापुर। संभाग सहित प्रदेश भर के रेत घाटों में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही के नाम पर गांव के छोटे ट्रेक्टर-टीपर मालिकों व चालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान करने के विरोध में भाजपा द्वारा अभियान प्रारंभ कर रेत घाटों से अवैध उत्खनन को मिल रहे संरक्षण की पोल खोली जाएगी। उक्त बातें आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने आज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सिंहदेव ने कहा कि बड़े माफियाओं को छोड़कर गांव के ट्रेक्टर-टीपर मालिकों पर हो रही कार्यवाही के विरोध में भाजपा द्वारा ट्रेक्टर-टीपर संचालकों के साथ संभागायुक्त कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया जाएगा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से रेत का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है इस कारण जहां भ्रष्टाचार चरम पर है वहीं पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। पिछले दो सालों में इसमें व्यापक पैमाने में बढ़ोत्तरी हो गई है जबसे रेत खदानों का टेंडर कर खदानों को निजी हाथों में दे दिया गया है। सिहदेव ने आरोप लगाया कि अब इस धंधे में माफिया व गुंडाराज भी चल रहा है जो कि शासन-प्रशासन के समानांतर राजस्व की उगाही कर रहा है परन्तु यह पैसा सरकार के पास ना जाकर निजी लोगों के जेब में जा रहा है।
वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा अवैध उत्खनन पर जिले के कलेक्टर एसपी को जिम्मेदार माने जाने का आदेश दिया गया है जिसके बाद कार्यवाही के नाम पर गांव के छोटे-छोटे ट्रेक्टर-टीपर संचालकों पर कार्यवाही की जा रही है संभाग के तीन जिलों सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर में अब तक डेढ़ सौ से अधिक ट्रेक्टर-टीपरों पर कार्यवाही हो चुकी है वहीं मात्र 10 जेसीबी पर ही कार्यवाही की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जिलों के कलेक्टर-एसपी को यह अवैध कारोबार नहीं दिख रहा है और अगर दिख रहा है तो उसपर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है?
उन्होंने कहा कि अब इस अवैध उत्खनन के विरोध में सोमवार को ट्रेक्टर-टीपर के साथ आकर वाहन संचालकों द्वारा संभागायुक्त कार्यालय का सांकेतिक घेराव कर संभाग में चल रहे अवैध रेत उत्खन्न पर अपना विरोध जताया जाएगा जिसमें भाजपा उनका साथ देगी।
3 घन मीटर के ट्राली, काट रहे 5 घन मीटर की रसीद..
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि रेत खदानों में किस प्रकार से अवैध धंधा चल रहा है इसका प्रमाण है कि यहां ठेकेदारों द्वारा मनमानी करते हुए ट्रेक्टर ट्राली का भी पांच घन मीटर का रसीद काटा जा रहा है जबकि ट्रेक्टर की ट्राली ही 3 घन मीटर की होती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ट्रेक्टर चालक तीन घन मीटर की ही रसीद मांगे तो उसे रेत देने से ही मना कर दिया जाता है और उससे विवाद किया जाता है।
एडीसी कम्पनी किसकी है…?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि रेत खदानों से रेत निकालने के लिए और उसे परिवहन करने के लिए जेसीबी, पोकलेन के अलावा एडीसी वाहन भी चल रहा है इस वाहन का खौफ इतना है कि इसे रोकने की हिम्मत किसी में नहीं है इस वाहन पर कोई नम्बर भी नहीं होता है पर फिर भी सबको पता है कि यह किसका वाहन है पूरे प्रदेश में सक्रिय रेत मफिया के इस वाहन के बारे में खनिज विभाग व पुलिस सहित प्रशाासन को भी पता है परन्तु इसपर कहीं कोई कार्यवाही नहीं होती है कार्यवाही केवल ग्रामीणों के वाहनों पर ही की जा रही है।
अवैध रेत खदानों से होगा फेसबुक लाईव…
भाजपा द्वारा अवैध उत्खनन पर अब सीधे रेत खदानों से ही फेसबुक पर लाईव प्रसारण कर आम लोगों को प्रदेश में चल रहे रेत के माफियाराज के बारे में बताया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान दौरान अंबिकेश केसरी, विद्यानंद मिश्रा, विनोद हर्ष सहित बलरामपुर व सूरजपुर जिले के कई ट्रैक्टर व टीपर संचालक भी उपस्थित थे।