क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
BREAKING: बीजापुर में सर्चिंग के दौरान हुआ IED ब्लास्ट, 4 CRPF जवान घायल…

बीजापुर- बीजापुर के भोपालपटनम सड़क पर नक्सलियों ने आज मंगलवार को IED ब्लास्ट कर दिया। चिन्नाकोड़ेपाल के टी पॉइंट में हुई ब्लास्ट की इस घटना में सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाया गया। इस ब्लास्ट में 4 CRPF जवानों के घायल होने की भी खबर है। सभी घायल जवान CRPF 153 बटालियन के बताए जा रहे, घायल जवानों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी ASP पंकज शुक्ला ने दी।