धमतरी। पर्यावरण में बदलावों की गिनती बढ़ती जा रही है. और वन प्राणियों के संख्या ने लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं तस्करो द्वारा वन्य-जीवोंकी हत्या कर उनके खाल बेचने का कार्य किया जाता है. इस पर लगातार वन विभाग की टीम के द्वारा तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. प्रदेश में एक बार फिर वन प्राणियों की तस्करी का मामला सामने आया है. और इस बार वन विभाग की टीम और संभागीय पुलिस की टीम ने बड़ी कारवाही करते हुए, तेंदुए के खाल की तस्करी करने वालों को धमतरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आपको बता दें, पुलिस की टीम ने तेंदुए के खाल की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर तस्कर तेंदुए की खाल को बोरी में भरकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में थे. शातिर तस्करों को ग्राहक तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस से मुलाकात जरूर हो गई.
दरअसल, मुख़बिर से मिली जानकारी के अनुसार, नगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर साइबर सेल की मदद से तीनों को धर दबोचा है. तकरीबन 13.83 लाख रुपये कीमती वन्य प्राणी तेंदुए की खाल के साथ 2 बाइक और मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है.