Valentines Week की शुरुआत आज से, आइयें जानते है ROSE DAY से जुडी कुछ खास बातें….
रायपुर: 7 फरवरी यानी आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। यह पूरा सप्ताह प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस पूरे सप्ताह में प्रेमी जोड़े प्यार भरी यादें के साथ गुलाब और तोहफे देकर इसे मनाते है। यह प्यार को प्रदर्शित करने का एक बेहद खूबसूरत तरीका है. प्रेमी जोड़े इन्हें जिंदगी के उन खास लम्हों में शामिल करते हैं जिन्हें हमेशा याद किया जाता है। इस वेलेंटाइन वीक में नए जोड़ों के साथ-साथ पुराने जुड़े यानी पति-पत्नी भी आपस में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. साथ ही अपने रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करते हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है यानी आज वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें…
वैलेंटाईन सप्ताह(valentines week) का पहला दिन यानी रोज़ डे(Rose Day) होता है. जो किसी भी आयु वर्ग के इच्छुक लोगों के साथ ही युवाओँ के द्वारा हर वर्ष 7 फरवरी को मनाया जाता है। ये पश्चिमी संस्कृति(Western culture) का उत्सव है जिसे देश के सभी क्षेत्रों में मनाने की शुरुआत हो चुकी है।
अपने बेशुमार प्यार को व्यक्त करने के लिये अपने प्रियजन को एक लाल गुलाब देकर देश के युवाओं के द्वारा रोज़ डे को खासतौर से मनाया जाता है। बहुत ही आसान तरीकों से अपने प्रियजनों के लिये गहरी और दिल से महसूस होने वाले प्यार को ज़ाहिर करने के लिये इस दिन पर लाल गुलाब देना एक तरीका है जो शब्दों मे व्यक्त नहीं हो सकता है। हालाँकि गुलाब कई रंगो के होते हैं जो अलग-अलग रिश्तों और अवसरों के लिये उपलब्ध होते है..
वैलेंटाइन वीक लिस्ट…
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2022)
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2022)
9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate day 2022)
10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2022)
11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2022)
12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2022)
13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2022)
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022)
आइये जानते है गुलाब के अलग-अलग रंगों के मायने….
लाल गुलाब: प्यार को दर्शाता है और प्यार को व्यक्त करने के लिये एक-दूसरे को दिया जाता है। जीवन में होने के लिये और धन्यवाद प्रकट करने के लिये लाल गुलाब दिया जाता है। लाल गुलाब का गुच्छा सच्चे प्यार को व्यक्त करने के लिये दिया जाता है जिसके बिना कोई रह नहीं सकता।
पीला गुलाब: पीला गुलाब दोस्ती को प्रदर्शित करता है और ये दोस्त बनाने के लिये एक-दूसरे को दिया जाता है।
सफेद गुलाब: सफेद गुलाब शांति और स्वच्छता को इंगित करता है और किसी गलती पर माफी माँगने के लिये इसे एक-दूसरे को दिया जाता है।
गुलाबी गुलाब: गुलाबी गुलाब प्रसन्नता की निशानी है और इसे अपने महबूब की खुशी के लिये उसे दिया जाता है।
गहरा गुलाबी गुलाब: गहरा गुलाबी गुलाब हर्ष और सराहना को इंगित करता है और अपने प्यार की सराहना करने के लिये दिया जाता है।
बैंगनी रंग: बैंगनी रंग का गुलाब एकतरफा प्यार को दिखाता है और एक तरफ से प्यार का प्रस्ताव रखने के लिये अपने वैलेंटाईन को दिया जाता है।
सुंदर और गहरे लाल गुलाब के साथ एक-दूसरे को बधाई देने के द्वारा प्यार करने वाले इस उत्सव को मनाते हैं। वो रोमांटिक डिनर, कैंडल लाईट डिनर, फिल्म देखना, लंबी दूरी पर जाना या घर पर पार्टी मनाते हैं। महबूब के लिये बेहद प्यार और उत्साह को ज़ाहिर करने के लिये एक-दूसरे को लाल गुलाब दिया जाता है।
अपने प्यार के लिये महबूब के द्वारा भगवान से स्नेही एहसास और दिल से शुभकामनाओं की प्रार्थना की जाती है। रंगीन गुलाबों की ताजगी और मीठी सुगंध से पूरा वातावरण भर जाता है क्योंकि हर कोई फूलों की दुकान पर जाता है और अपने वैलेंटाईन के लिये अपने प्रेम के अनुसार सबसे पसंद किये जाने वाला गुलाब को खरीदता है।
इस दिन, सभी जोड़े, चाहे वो पुराने हों, नये हों या जोड़ा बनने जा रहे हो, इस भव्य रोज़ डे का बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ स्वागत करते हैं। वैलेंटाईन डे की शुरुआत के साथ ही इस दिन को दिल से मनाने के लिये वो अपने आपको एक हफ्ते पहले ही तैयार करने लगते हैं।