आज के ज़माने में समय बहुत ही ज़्यादा कीमती है. समय को बचाने के लिए लोग अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) की ओर कदम बढ़ाते है. और जब से कोरोना ने पूरी विश्व में दस्तक दी है तब से हर-दूसरा इंसान ऑनलाइन शॉपिंग का लुफ्त उठाने लगा है. अकसर लोग ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर कपडे, जुटे-चप्पल, मेकअप, और कभी-कभी तो खाने-पिने सामान भी मंगवाते और बेचते है. पर क्या कभी आपने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर किसी इंसान की खरीदी बिक्री के बारे में सुना है?
जी हाँ….. इस वक़्त आयरिश महिला के अपने पति को बेचने का पोस्ट वायरल हो रहा है। महिला ने पति को बेचने के बाद नो रिटर्न/एक्सचेंज की शर्त रखी है। एड को देखने के बाद 12 महिलाओं ने जॉन (john) को खरीदने में इच्छा जताई थी।
सामानों की ऑनलाइन बिक्री की बात तो आप जानते हैं, लेकिन कभी किसी महिला को आपने पति बेचते देखा है। इस बात को आयरिश(Irish) महिला लिंडा मैकलिस्टर (Linda McAllister) ने सही साबित कर दिया है। उन्होंने अपने पति को बेचने के लिए एक ऑनलाइन एड(online ad) दिया है जिसमें कई लोगों ने उसके पति को लेने में रूचि भी दिखाई हैं। विज्ञापन में लिंडा ने यह भी कहा है कि यह ऑफर एक बार के लिए है और डील पूरी होने के बाद पति को वापस या बदला नहीं लिया जाएगा। लिंडा का यह एड कुछ ही घंटो में वायरल हो गया और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी देने लगे है।
दरअसल, आयरिश महिला लिंडा मैकलिस्टर अपने पति जॉन के साथ न्यूजीलैंड में रहती हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। लिंडा ने ट्रेड मी (Trade me) नामक एक साइट पर अपने पति को बेचने का एड दिया था जिसके बाद कई लोगों ने इसमें अपनी रूची देखाई। एड में लिंडा ने लिखा कि वह अपनी पति जॉन को बिना रिटर्न या एक्सचेंज के बेच रही हैं और यह डील एक बार ही होगा। उसने एड में यह भी बताया कि उसका पति जॉन वफादार रहेगा बशर्ते उसे खिलाया-पिलाया जाता रहे।
लिंडा ने एड में जॉन की कई खुबियों को बयान किया है। उन्होंने कहा कि जॉन 6 फुट 1 इंच, 37 वर्ष का है। उसे शूटिंग और फिशिंग पसंद के साछ वह एक किसान भी है। उसने यह भी कहा कि उसे नई जगहों पर अच्छा नहीं लगेगा लेकिन फिर भी वह खुश रहेगा क्योंकि वह अपने आप में ही खुश रहता है। जॉन को इस एड की जानकारी उसके दोस्त ने दी थी। इसे देख जॉन भी हैरान रह गया और अपनी पत्नी पर हंस रहा था.
आपको बता दें, इस एड के लाइव होने के बाद लोगों ने इसे खूब पसंद किया था और यह वायरल हो गया था। वहीं करीब 12 महिलाओं ने जॉन को खरीदने में इच्छा जताई थी। इसके लिए वे लोग करीब पांच हजार रुपए भी देने के लिए राजी गो गई थी। हालांकि नियमों को तोड़ने के कारण ऑनलाइन साइट ने इस एड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।