रायपुर- राजधानी रायपुर में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ बीएसएनएल मोबाइल का सिम कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर जालसाजों ने राजधानी रायपुर के बुजुर्ग से 1.98 लाख की ठगी कर ली। ठग ने उन्हें फोन किया और खुद को बीएसएनएल का अफसर बताकर ऑनलाइन केवायसी करने उनके मोबाइल पर लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते हुए उनके खाते से पहले 1 लाख फिर 98 हजार निकल गए। जिसके बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि पेंशनबाड़ा बैरनबाजार में रहने वाले शंकर झा के पास बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल नंबर है। उनका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। इसी मोबाइल नंबर से उसे उनके बैंक का खाता लिंक है। उनके पास दो दिन पहले मोबाइल नंबर 6290987529 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बीएसएनएल दफ्तर भोपाल से बोल रहा है। उनके यानी बुजुर्ग ने सिम कार्ड के लिए जो दस्तावेज जमा किए हैं, वे पुराने हो चुके हैं। इसलिए उन्हें फिर से कार्ड अपडेट करने के लिए आधार कार्ड समेत कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे।
जिसके बाद ऑनलाइन केवायसी करने ठगों ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही उनके खाते से पहले 1 लाख और दूसरी बार में 98 हजार रुपए निकल गए। पहली रकम निकलने का एसएमएस आने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक अफसरों को दी, लेकिन तत्काल ही दूसरा विड्रॉल का एसएमएस भी आ गया। इस तरह ठगों ने बुजुर्ग से 1.98 लाख की ठगी कर ली… पुलिस मामले की जाँच में जुटी है..