BREAKING: राहुल गांधी ने किया छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास और राजीव युवा मितान योजना का शुभारंभ…
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य, नवा रायपुर सेवाग्राम और राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी शुभारम्भ...

रायपुर- लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ किया साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया.जो शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति रायपुर में प्रज्ज्वलित की जाएगी.
बता दें, देश में कहीं भी पुलिस/सेना/सशस्त्र बलों में कर्तव्य पथ पर शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ के वीरों और छत्तीसगढ़ में शहादत देने वाले देश भर के रणबांकुरों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति जलती रहेगी.
अब छत्तीसगढ़ में जलेगी "अमर जवान ज्योति" #RahulWithNYAY pic.twitter.com/VBqeFy7ZoQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022