
बिलासपुर- कोनी थाना अंतर्गत एक ऐसा माला सामने आया है. जिसने रिश्तो को शर्मशार करके रख दिया है. अपनी ही नाबालिग बेटी को डरा धमका कर रेप करने वाले पिता को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शासकीय संस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उसके पति मजदूरी का काम करते हैं। और इस मामले की शिकायत खुद नाबालिग की माँ ने दर्ज करवाई है.
बता दे, जब महिला अपने कार्यालय चली जाती थी तो उसका पति अपनी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी से दुष्कर्म करता था. और अपनी बेटी को डरा धमका कर इस बात का ज़िक्र किसी से भी ना करने को कहता था.
जानकारी के अनुसार इस दरिंदगी का सिलसिला तब से शुरू हुआ था जब से बालिका 11 साल की थी। डरी सहमी बालिका किसी को कुछ बता भी नहीं पाती थी। बालिका बाहर किसी को कुछ न बता दे इस डर से उसका पिता उसे बाहर खेलने जाने भी नही देता था। नाबालिग जब बड़ी हो गई तब भी बालिका को उसका पिता भेद खुलने के डर से बाहर नही भेजता था।
बालिका को हमेशा गुमसुम देख कर उसकी मां ने उससे जानकारी ली। पहले तो बालिका ने कुछ नही बताया, पर जब प्यार से भरोसे में लेकर उसकी मां ने पूछा तो बालिका ने पिता की दरिंदगी के बारे ने बताया। तब मां के पैरो तले जमीन खिसक गयी। महिला ने इस सम्बंध में अपने पति से पूछताछ की तो वह उल्टा महिला को ही किसी को मामले को न बताने की धमकी देने लगा।
इसके बाद माँ अपने बेटी को लेकर कोनी थाने पहुँची और अपने बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।