
कानपुर- कानपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहाँ टाटमिल चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान बस ने वाहनों को टक्कर मारते हुए 15 लोगों को रौंद दिया। (Electric Bus Accident) बस बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
वहीं, दर्दनाक घटना पर राहुल गांधी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्ति की है. तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग भी की।
मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. जब एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और कई लोगों को रौंद डाला। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।