रायपुर- कर्मचारियों के अंशदान बढ़ाने के मामले में शुक्रवार को वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया कि कर्मचारियों को मिलने वाला डीए तो केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया, लेकिन राज्य सरकार ने नहीं बढ़ाया है.राज्य के कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाया जाना चाहिए. वह नहीं बढ़ा रहे हैं.राज्य सरकार के इस घोषणा से कोई फायदा नहीं होने वाला है.राज्य सरकार को कर्मचारियों के वास्तविक मांग को पूरा करना चाहिए.
वही, बीजेपी के बैठक को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए होती रहती है.
उसमें हमारे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने विभिन्न विषयों पर जैसे माइक्रो डोनेशन सोशल मीडिया और संगठन को मजबूत करने के लिए और साथ ही कुछ मार्गदर्शन भी दिये गए है. इसके साथ ही समीक्षा बैठक ली गई है.