रायपुर। राजधानी में अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. बेखौफ होकर आरोपी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसा ही घटना राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र से आया है। जहां बदमाशों ने फल ठेला वाले के साथ पैसे की मांग करते हुए पैसा नहीं देने पर उसके साथ दिनदहाड़े मारपीट की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा। जिसमें ठेले वाले से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक नाबालिग है.
मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित साकेत विहार के पास कुछ लड़कों द्वारा एक फल ठेला वाले के साथ मारपीट किया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस संबंध में प्रार्थी राहुल कुमार निषाद ने डी.डी.नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह उक्त स्थान में ठेला में फल बिक्री करने गया था। तभी 03 लड़के उसके पास आकर फल खाने लगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तीनों लड़के शराब पीने हेतु प्रार्थी से पैसे की मांग किये। प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं है कहने पर तीनों अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर फरार हो गये। जिस पर उनके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 24/22 धारा 294, 506, 327, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राम अवतार साहू, लकी सारथी एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया।