
बेमेतरा। प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ख़राब मौसम से किसानों की सब्जी और रबी फसल तबहा हो गई है.
जहां बेमेतरा जिले के हजारों एकड़ में लगे साग-सब्जी, गेहूं सहित दलहन तिलहन की फसलें खराब हो गई है.
बेमेतरा जिले में बेमौसम हुई बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी है। जहां किसानों के रबी फसल के साथ-साथ सब्जियों की फसल को भी चौपट कर दिया। आलम यह है कि किसानों के चना-मसूर की फसल को काफी नुकसान हुआ। तो वही सब्जियों में टमाटर, पपीता, मिर्च, नवलगोल की फसल पूरी तरह तबाह हो गई।
बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है। जिसके चलते यहां के सभी किसान जीवनयापन के लिए कृषि पर ही आधारित हैं। ऐसे में बेमौसम बारिश ने उनकी कमर तोड़ दी है।
वहीं बेमेतरा जिले से भारी मात्रा में किसान सब्जी की पैदावार करते हैं. यहां के टमाटर और पपीता अन्य प्रदेश में भी भेजा जाता है। मगर बेमौसम बारिश के चलते उनके सब्जी और पपीते की फसल भी खराब हो गए. जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ।