खैरबार खरीदी केंद्र में फिर 45 बोरी धान जब्त, सहायक समिति सेवक निलंबित
अम्बिकापुर। एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहु द्वारा बुधवार को अम्बिकापुर के खैरबार धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण में फिर एक बिचौलिए के द्वारा धान को खपाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया और मौके से 45 बोरी धान जब्त किया गया।
एसडीएम साहू ने बताया कि खैरबार धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान खैरवार से कृषक विश्वनाथ के खाते एक अन्य व्यक्ति पिन्टू के द्वारा अवैध तरीके से धान बेचने का प्रयास किया जा रहा था। पूरी तरह से पूछ ताछ करने पर पिन्टू ने बताया कि वह कृषक विश्वनाथ के खाते में 45 बोरी धान बेचने आया था। इस पर सभी में 45 बोरा धान जब्त किया गया। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को ही इस उपार्जन केंद्र से एसडीएम द्वारा 124 बोरी धान जब्त किया गया है तथा यहा के सहायक समिति सेवक को निलंबित भी कर दिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा भी मौजूद थे।
सहायक समिति सेवक निलंबित
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खैरबार के सहायक समिति सेवक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को धान खरीदी में घोर लापरवाही बरतने के कारण शेष धान खरीदी कार्य से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहकारी निरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन वर्ष 2021- 22 के शेष धान उपार्जन कार्य मे श्री सिद्दीकी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। अब शेष धान खरीदी संचालन हेतु समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर परमेश्वर राजवाड़े को केंद्र प्राभारी का दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एस.डी.एम. प्रदीप साहू के द्वारा खैरबार उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमे बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त किया गया था। इस मामले में केंद्र प्रभारी की संलिप्तता भी सामने आई थी.