अंबिकापुर। लुंड्रा विकासखंड के कुंदीकला में उपजे विवाद के बाद सोमवार को सर्व यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की। सर्व यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव,जिला संरक्षक डा.लालचंद यादव, बलरामपुर जिले के शिवनाथ यादव सहित समाज के अन्य वरिष्ठ जनों के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य भी शामिल थे। समाज के लोगों का कहना था कि यादव समाज के व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की गई। परिवार की महिला सदस्यों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की है। जिससे समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और अपराध की प्रकृति के अनुरूप धाराएं लगाई जानी चाहिए।
सर्व यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई जरूर की है लेकिन इस कार्यवाही से समाज के लोग संतुष्ट नहीं थे, इसलिए सभी की भावनाओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है।
एसपी ने निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का भरोसा देते हुए यह भी बताया है कि मामले में अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। 0यही टीम अब इस प्रकरण की जांच करेगी। बता दें कि कुंदीकला और ग्राम आरा के कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। आरोप है कि इस घटना के बाद आरा के लोगों ने सुनियोजित तरीके से मोटरसाइकिल और बोलेरो वाहन से कुंडी कला गांव में घुसकर मारपीट की थी यादव समाज से जुड़े एक पंचायत सचिव के घर घुसकर मारपीट की थी।
परिवार के महिला सदस्यों के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया था। उस दौरान पीड़ित परिवार की ओर से जो लिखित शिकायत दर्ज की गई थी, उस अनुरूप पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अदालत से जमानत से रिहा होने के बाद आरोपितों द्वारा कथित रूप से आतिशबाजी कर जश्न मनाने और कुंदीकला के लोगों के साथ दोबारा मारपीट करने की धमकी देने से मामला बिगड़ गया था। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें धर्म विशेष के लोगों का सामाजिक और आर्थिक रूप से बहिष्कार करने का संकल्प लेते हुए कुंदीकला के लोगों को दिखाया गया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम आरा के एक ही समुदाय से जुड़े सात और लोगों की गिरफ्तारी की थी। अब तक हुई जांच और कार्यवाही से यादव समाज संतुष्ट नहीं है इसलिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भावनाओं से अवगत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने बताया कि जो लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, उस अनुरूप पुलिस ने कार्रवाई की है। यादव समाज के लोगों ने निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अब तक प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की है, जितने लोगों का नाम सामने आया था सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण की विवेचना जारी है।आगे जांच में जो भी तथ्य आएंगे और नए आरोपितों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।