
अम्बिकापुर। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ अब समाज के हर तबके के लोगों को मिल रहा है। 41 प्रकार की जांच व अनेक प्रकार के दवा लेकर चलने वाली बस वाहन में एक चिकित्सक वह पांच नर्स स्टाफ हर किसी को बेहतर सेवा दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की वाहन
आज अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 जाकिर हुसैन वार्ड बरेज तालाब के पास पहुंची। लोगों की भीड़ जिस प्रकार से स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए एकत्र हुई उसे देखकर एक बात का एहसास हुआ कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वास्थ सुविधाओं के लिए जो योजना चलाई जा रही है आज उसका लाभ समाज के हर तबके तक पहुंच रहा है। इस बारे में निगम कर्मचारी शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि 15 दिवस में एक बार जाकिर हुसैन वार्ड में यह बस स्वास्थ सुविधा के लिए आती है जहा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग यहां पर अपने चेकअप दवा व बीमारी संबंधी सलाह लेने के लिए चिकित्सक के पास पहुंचे हैं.
श्री सिद्दीकी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा से लैस छत्तीसगढ़ शासन की यह वाहन काफी उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि वाहन में बकायदा 41 प्रकार की जांच के लिए लैब ,दवा देने के लिए वह चेकअप करने के लिए अलग से व्यवस्था है इसके साथ ही इस वाहन में ही कोविड-19 की टीका भी लगाया जा रहा है। इस स्वास्थ्य सेवा वाहन से खासतौर पर महिलाओं को काफी लाभ पहुंच रहा है चिकित्सक के पास गर्भवती महिलाएं ज्यादा पहुंचती हैं उन्हें उसी प्रकार सुविधाएं भी दी जा रही है। गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिला अस्पताल बकायदा रिफर भी किया जाता है। इलाज करवाया लोगों से स्वास्थ्य वाहन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की किस योजना की काफी प्रशंसा करते हुए चिकित्सक बढ़ाने की बात भी कही।