रायपुर- छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी के कारण किसान परेशान है, जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बारदाने के संकट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बैठक आयोजित की है.
जिसमें इन तमाम मांगों को रखा जाएगा. धान खरीदी के लिए जितने बारदानों की मांग की गई थी, उतने बारदाने उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिसके कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में हम बारदाना संकट को लेकर चर्चा करेंगे ताकि धान खरीदी निर्बाध रूप से चल सके….