रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर से चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. जहां बेखौफ अज्ञात लुटेरों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है. इस बार बदमाशों ने एक छात्र को अपना शिकार बनाया है. लुटेरों ने लुटाने के मकशद से छात्र के जांघ में चाकू से हमला किया है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने छात्र को पहले चाकू मारा। उसके बाद उसके पास से नकदी लुटे और एप्पल फोन छीनकर उसे पटक कर तोड़ दिया। पीड़ित छात्र का नाम इरशाद मलिक है. यह घटना शुभम मार्ट के पास की है. इरशाद मलिक को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.