चुनाव जीतने के बाद बकरा नहीं खिलाने पर मौत की सजा, नक्सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया की गला रेतकर की हत्या
मुंगेर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के एक नव निर्वाचित उम्मीदवार की इसलिए निर्मम हत्या कर दी, क्योंकि उसने चुनाव जीतने के बाद बकरा नहीं खिलाया। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने उम्मीदवार की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के लडैयां टांड थाना इलाके के पहाड़ों से घिरे आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव में हुई है. जहां नक्सलियों ने बीती रात मुखिया परमानंद टुड्डू की शपथ ग्रहण से पहले ही उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे चुनाव जीतने के बाद मुखिया की ओर से खर्च नहीं किया जाना बताया जा रहा है।
इस मामले में मुखिया के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि देर रात आधा दर्जन की संख्या में नक्सली घर में घुसे। उन्होंने पहले पापा को उठाया और उनसे खींचातानी करने लगे। नक्सलियों ने कहा, ‘चुनाव जीते हो, खस्सी खिलाओ।’ पापा अभी कुछ बोलते कि उससे पहले उन्हें घसीटते हुए बाहर लेकर गए और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। बेटे ने रोते हुए कहा कि उनके पिता 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। हमारा पूरा परिवार इस घटना से दहशत में है।