Uncategorized
सूरजपुर: बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू किया हेल्प ऑन व्हील वाहन, जरूरतमंदों को मिलेगी मदद
सूरजपुर। जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए जा रहे हेल्प ऑन व्हील वाहन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां हेल्प ऑन व्हील के मदद से जरूरतमंदों के लिए कंबल सहित अन्य मदद स्वरूप समान लेना एवं देना जो भी चाहते हैं.
हेल्प ऑन व्हील वाहन उनके घर तक जाएगी और दान करने वाले दानदाताओं के यहां से समान लाने ले जाने का कार्य करेगी। जरूरतमंद लोगों को सही समय में सुविधा, मदद मिल सकेगी। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियो, कर्मचारियों, संगठनों, प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों को इस पुनीत कार्य के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आकर बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए कंबल सहित अन्य सहायता करने के लिए अपील करते नजर आए.