VIDEO: जानिए क्या हुआ..जब बेटी ने पिता से कहा- शराब पीना कम कर दो और उन पैसों से मोबाइल ले आओं, पिता ने किया ये अनोखा काम…

मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल खुश कर देने वाली एक खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए शराब छोड़ दी और उन पैसों से बेटी के लिए बड़ी धूमधाम से मोबाइल ले आया। जी हां बेटी ने अपने पिता से कहा, शराब छोड़ दो और उन पैसों से मोबाइल ले आओ…
फिर क्या था पिता मुरारी लाल ने 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल लिया। उसे घर तक लाने में 15 हजार रुपये खर्च कर दिए। बकायदे, बग्गी और डीजे के साथ पिता मुरारीलाल ने मोबाइल की बारात निकाली। अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसे घर तक ले आया। इस बीच लोगों ने पिता मुरारी लाल की जमकर तारीफ भी की।
दरअसल, शिवपुरी में रहने वाले यह पिता चाय पिलाने का काम करते हैं. इनकी एक चाय की दुकान है.ये इन दिनों काफी चर्चा में है। पिता मुरारी लाल शराब पीने के आदी थे। लेकिन जब उनकी 8 साल की बेटी प्रियंका ने मोबाइल लेने की जिद की तो पिता ने पैसे ना होने की बात कही…इस पर बेटी ने कहा कि शराब कम कर दो और उसी पैसे से मोबाइल ले आओ। इस पर पिता का बड़ा गहरा असर पड़ा. जिस पर पिता ने शराब छोड़ने की ठान ली और शराब छोड़ कर उन पैसों से मोबाइल खरीद लिया और बेटी की खुशी की खातिर उसे धूम धाम से डीजे और बग्गी के साथ घर ले आया।
देखें विडियो…
सच्ची खुशी !
शिवपुरी मध्यप्रदेश के "चाय वाले" मुरारी कुशवाह ने अपने बच्चों की फरमाइश पर वीवो कम्पनी का 12500 का मोबाइल खरीदा।
ढोल ताशे और डीजे के साथ मोबाइल की बारात निकाल कर लाये घर।@chitraaum@brajeshabpnews @upmita @vinodkapri @anandmahindra pic.twitter.com/cLgKur4wsP— Vijay sharma (@vijaybindas786) December 21, 2021
वही मुरारीलाल का कहना है कि उनकी 8 साल की बेटी प्रियंका और दोनों बेटे राम और श्याम मोबाइल की जिद कर रहे थे. पैसे की कमी की वजह से उन्हें मोबाइल नहीं दिला पा रहे थे.अब बेटी ने भी जिद की तो बेटी और बेटा दोनों की खुशियों के लिए पिता धूमधाम से मोबाइल घर ले आए।