वीडियो वायरल: कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा ने अपने ही समर्थक को भीड़ के सामने जड़ा तमाचा…
पुलिस प्रशासन के मना करने के बाद भी लगाया जा रहा था नारा...

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कल सोमवार को समाप्त हो चुके हैं. वही अफसरों का कहना है कि चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है, लेकिन अब बिरगांव नगर निगम से नारेबाजी और हुल्लड़बाजी को लेकर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बिरगांव नगर निगम में जमकर नारेबाजी कर रहे कांग्रेस नेता को उसके अपने ही बॉस कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने तमाचा जड़ दिया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, रायपुर के बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में कल दिनभर बवाल होता रहा. जिसमें करीब 50 कार्यकर्ताओं की भीड़ समेत कांग्रेस नेता आस मोहम्मद जोरो-शोरों से नारेबाजी और हुल्लड़बाजी कर रहा था. ऐसे में गुस्साए कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने अपने ही समर्थक कांग्रेस नेता को सबके सामने भीड़ नहीं तमाचा मार दिया. पंकज शर्मा अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए और उन्होंने मोहम्मद आस को मतदान केंद्र के बाहर बीच सड़क में चांटा मार दिया.
बता दें कि आस मोहम्मद पंकज शर्मा के पिता विधायक सत्यनारायण शर्मा के ग्रामीण विधानसभा इलाके में प्रचार-प्रसार का कामकाज देखता है. इसके पहले वह 2 साल पहले सरस्वती नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. कांग्रेस नेता आस को चोरी की गाड़ियों की खरीदी बिक्री में शामिल पाया गया था. जिस पर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।
पूरा मामला बिरगांव के अदानी स्कूल मतदान केंद्र का है. जहां मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद आस ने नारेबाजी और हुल्लड़बाजी किया है. पुलिस प्रशासन नारेबाजी करने से मना कर रही थी. इसके बाद भी समर्थकों द्वारा लगातार नारेबाजी किया जा रहा था. इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज शर्मा कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे, चुप रहने को कह रहे थे, लेकिन मोहम्मद आस चीख- चीख कर नारेबाजी कर रहा था. जिस पर आग बबूला हुए पंकज शर्मा ने सबके सामने उसे तमाचा जड़ दिया।
आपको बता दें कि, आस मोहम्मद का हंगामा देखकर कुछ भाजपा नेता भी इसमें भिड़ गए. पोलिंग बूथ के सामने हंगामे में आस मोहम्मद और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर आमने-सामने हो गए. जहां पर भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस नेता आस मोहम्मद के ऊपर चढ़ाई कर दी.
इस दौरान गरमा-गर्मी इतनी हो गई थी कि मामला बहुत बढ़ गया और एक भाजपा नेता ने तो मोहम्मद आस को मारने के लिए हाथ भी उठा लिया था. इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता आस मोहम्मद को पीछे की ओर ले गए. फिर भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस इन्हें लगातार समझाती रही. करीब ढेड़ घंटे तक हंगामा चलता रहा…