
धमतरी- भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को रुद्री पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से आज गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के ऊपर 10 दिसंबर को 420 का मामला रुद्री थाना में दर्ज किया गया है.
जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. खूबलाल ध्रुव की गिरफ्तारी की मांग लेकर मंगलवार को बसपा नेता आशीष रात्रे एसपी जनदर्शन में ज्ञापन देने पहुंचे थे. जिसके बाद अब पुलिस द्वारा खूबलाल ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।