
रायपुर- छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा कर लौटे 7 दर्जन लोगों के मोबाइल बंद आ रहे हैं..जी हां विदेश यात्रा कर लौटे यात्रियों में लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है. जहां यात्रियों ने अपना मोबाइल बंद कर अपना पता छुपा लिया है.जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी 7 दर्जन लोगों के मोबाइल बंद करने से ट्रेसिंग करने में परेशानी आ रही है.
बता दें कि ऐसे यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग ने अब थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग सक्ते में है क्योंकि इन यात्रियों के द्वारा कोरोना वायरस या नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
बता दे कि रायपुर में करीब 544 लोग विदेश से लौटे हैं. जिनमें 370 लोगों की जांच हो चुकी है. और उन सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वायरस omicron को लेकर लेकर चिंता में है. ताकि विदेश से छत्तीसगढ़ लौट रहे यात्रियों को वह जल्द से जल्द सैंपल लेकर जांच कर सके..