
कवर्धा- कवर्धा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. जहाँ एक ट्रक ने कार को बुरी तरह से कुचल दिया है. जहा चार लोगों की मौत हो गई. .
बता दें नेशनल हाइवे कवर्धा-जबलपुर रोड में धवईपानी के पास मनोहरी में एक ट्रक ने कार को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें कार सवार चारों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई..वही मिली जानकारी के अनुसार सभी व्यक्ति कवर्धा निवासी बताये जा रहे है.पुलिस जाँच में जुटी है..