रायपुर/ हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर में चोर के हौसले बुलंद हैआए दिन शहर के अलग अलग इलाको में चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं चोर सूने घरों को ही निशाना नहीं बना रहे हैं बल्कि दफ्तर से लेकर दुकान व अब चोरों ने तो अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान को ही निशाना बना लिया। राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र स्थित शराब दुकान में चोर ने धावा बोलकर शराब दुकान से 2 लाख से ज्यादा नकदी और 1 बोतल शराब चोरी कर फरार हो गए। पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही तत्परता से शातिर चोर की तलाश में टीम लग गई।
पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में धर दबोचा जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी के शराब से मुर्गा पार्टी करने की तैयारी में था लेकिन उनके मंशा पर पानी फिर गया आरोपी ना मुर्गा खा सका ना शराब पी सका अब उनकी पार्टी से पहले पुलिस आ पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी करने वाला आरोपी कलेश्वर साहू को उसके जीजा के घर से गिरफ्तार किया गया है आरोपी मूलतः बिलासपुर जिले के बेल्थरा गांव का ही रहने वाला है आरोपी इसके पहले शराब दुकान में गार्ड का काम करता था चोरी के एक मामले में ही इसे 1 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया था आरोपी कलेश्वर के पास चोरी का पैसा 2 लाख 15 हजार बरामद कर लिया गया है आरोपी प्रीमियम शॉप से एक बोतल शराब की चोरी कर गांव से कुछ ही दूर अपने जीजा के गांव चले गया था अपने जीजा के यहां उसने चिकन बनवाया था चोरी किए गए शराब को खोल कर पीने की तैयारी में था उससे पहले आमानाका पुलिस की टीम उसे धर दबोचा। बताया जा रहा आरोपी पूर्व में वहां गार्ड का काम कर चुका है कुछ शराब की बोतल की चोरी के चलते 1 महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
अभी इसके पास से शराब की बोतल और चोरी के घर रकम को पुलिस ने बरामद कर लिया है हालांकि चोरी के बाद इसने सीसीटीवी के डीवीआर को किसी तालाब में फेंक दिया है पुलिस इस डीवीआर को बरामद करने में जुटी है।बता दे टाटीबंध चौक स्थित शराब दुकान के सुपरवाइजर सावन यादव शराब की बिक्री रकम का हिसाब करके ₹2 लाख 15 हजार रोज की तरह सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में दुकान के अलमारी में रख कर चला गया था। सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर चेक करने पर अलमारी में रकम गायब मिले. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी अब आरोपी सलाखों के अंदर पहुँच गया।इस कार्रवाई में आमानाका थाना प्रभारी याकूब मेमन, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक सचिन शर्मा, मार्तंड सिंह व जसवंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा…