बड़ी खबर: CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, रावत अस्पताल में भर्ती, 4 लोगों का शव बरामद, कुल 14 लोग थे सवार…
कोयंबटूर। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को सेना का एक एमआई सीरीज का हेलीकॉप्टर के क्रैश (Helicopter Crash) हो गया. इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के साथ उनके स्टाफ कई सदस्य और कुछ परिवारजन भी सवार थे.रिपोर्ट्स के अनुसार जनरल बिपिन रावत का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है.वहीं इस हादसे में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है.
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक तीन लोगों को बचाया जा चुका है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भारतीय वायु सेना ने अपने एक ट्वीट में बताया कि वायु सेना का एमआई 17वी5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत भी सवार थे. भारतीय वायु सेना ने इस हेलीकॉप्टर क्रैश के संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई सीरीज के हेलीकॉप्टर में दो इंजन होते हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर कई एंबुलेंस पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एसएस लिडर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट नायक विवेक कुमार, लेफ्टिनेंट बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार लोगों के नाम-