हिमांशु पटेल/रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित विवादों से घिरे सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall) जिसकी लंबे समय से चल रही नीलामी प्रकिया अब पूरी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नीलाम हुए मॉल को नागपुर की कंपनी ने 109 करोड़ में खरीदा है। मॉल (Mall) का निर्माण नागपुर के उद्योगपति पदमेश गुप्ता ने किया था। इसका उदघाटन 2018 में हुआ। लेकिन बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने मॉल को सीज कर लिया। सिटी सेंटर मॉल के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण (Raipur Development Authority) ने पंडरी में 9 लाख 60 हजार वर्ग फीट जमीन लीज पर दी।
मॉल का शुरूआती दौर तो ठीक रहा लेकिन बाद में नक्शे के विपरीत निर्माण होने के चलते नोटिस जारी होने के बाद मॉल संचालक विवाद में आ गए। इस विवाद का असर दुकानों में दिखने लगा जिससे बड़ी संख्या में दुकानें खाली होने लगी जिसके चलते मॉल की माली हालत पर असर पड़ा। बैंक का लोन नहीं चुकाने से बैंक ने मॉल को नीलामी प्रकिया शुरू कर नीलाम कर दिया।
वही सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से चल रही नीलाम प्रक्रिया जिसमें पहली लिस्टिंग के लिए 204 करोड़ नीलामी की दर रखी गई। इस पर कोई आगे नहीं आया। संबंधित बैंक ने रेट कम कर 164 करोड़ कर दिया। कोई नहीं आया तब नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर 109 करोड़ में मॉल को नागपुर की कंपनी ने खरीद लिया।
वही मामले को लेकर रायपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि सिटी सेंटर मॉल के विवादित एरिया का पुराना भूभाटक 11.50 करोड़ रुपए लंबित है। तीन साल पहले रायपुर विकास प्राधिकरण ने कोर्ट में इसके लिए क्लेम किया। कोर्ट से निर्णय आने के बाद भूभाटक की लंबित राशि प्राधिकरण को मिलेगी। 2019 से 2021 तक का भूभाटक मिल गया।