बिलासपुर- कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा था जिसकी समाप्ति कल देर शाम हुई.बिलासपुर के जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के सत्यम चौक में स्थित शहीद विनोद चौबे स्मारक के सामने जन जागरण पदयात्रा का समापन किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में जिला कार्यकारिणी के टीम और कांग्रेसी जन मौजूद रहे.. इस दौरान एक बार फिर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा की कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया..
जनजागरण पदयात्रा समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जन जागरण के दौरान जब हम घर घर गए तो लोगों की समस्याएं सुनने को मिली. खासकर निचले तबके के गरीबों को मोदी सरकार के राज में जीवन यापन करने में कितने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह अब सबके सामने आ गया है.रोजी दिहाड़ी करने वाले लोगों को सामान महंगा होने की वजह से जीवन यापन में मुश्किलें आ रही है.
इसके अलावा लगातार डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से ट्रांसपोर्टिंग महंगी हुई है. जिसका खामियाजा सीधा जनता को भुगतना पड़ रहा है.दाल आटे से लेकर सब्जी, तरकारी तक में महंगाई की मार आम आदमी के थाली तक पहुंच रही है और यह सब मोदी सरकार और केंद्र सरकार की असफलता को साबित करती है. नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि जन जागरण अभियान के दौरान बिलासपुर जिले के घर-घर तक पहुंचने का काम कांग्रेस ने किया है और आने वाले समय में इसका परिणाम भी निकल कर सामने आएगा..