श्रेयस डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, न्यूजीलैंड का स्कोर 72-0
कानपूर- भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर अपने पहले टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है. अपने करियर का शानदार शुरुआत करते हुए ने श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शतक लगाकर टीम को मुश्किल समय से बहार निकला।
श्रेयस ने अपनी पारी में 171 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 105 रन का अहम योगदान दिया. इसके साथ श्रेयस डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं।
दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद दूसरे सेशन में भारतीय टीम के 345 रन पर ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की है। टॉम लाथम और विल यंग की सलामी जोड़ी के दम पर कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में चायकाल तक बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं।