उदयपुर- उदयपुर के रूप नगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपने पति से 10 रुपए मांगना भारी पड़ गया।
जब महिला ने अपने पति से दूध के लिए 10 रुपए की मांग की तो पति गुस्से से आगबबूला हो गया और तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने अपनी बात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।।
इस मामले पर जानकारी देते हुए एसआई रोशन लाल ने बताया कि रूप नगर बस्ती की रहने वाली एक महिला ने अपने पति मो. रफीक के खिलाफ़ थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 1994 में हुई थी। तब से उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा है। 21 नवंबर को जब उसने अपने पति से चाय के दूध के लिए 10 रुपए मांगे इस बात से उसका पति गुस्सा हो गया और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया।
पति (रफीक) ने आवेश में आकर अपनी पत्नी से तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया। जिसके बाद पीड़िता ने सुखेर थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।