रायपुर। रायपुर राजधानी के मेकाहारा अस्पताल के डॉक्टर.विनीत जैन को मेकाहारा अधीक्षक पद से हटाया गया वही नए प्रभारी अधीक्षक के रूप में डॉ अरविंद निरल को नियुक्त किया गया है इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों जैसे कांकेर, कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
डा. सुनीता मेश्राम को कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली। वही डॉ.गोपाल कंवर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक होंगे। डा. संतोष सोनकर को महासमुंद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का प्रभार सौंपा गया है।