बेमेतरा- प्रदेश में हत्या,लूट ,बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब ऐसे में एक और मामला सामने आया है. जहां पर चरित्र पर शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. बेमेतरा में एक पति अपनी पत्नी का जान का दुश्मन बन गया.
बात दें पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर उसने पत्नी के सर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बता दें कि आरोपी का नाम थानू राम साहू उम्र 25 साल खाती थाना थान खमरिया का रहने वाला है पुलिस मामले में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.