बेमेतरा- पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्यवाही की है. जिसमे बैजी के पास टोल नाके में जांच के दौरान बड़ी रकम जप्त की गई है.
आपको बता दें कि बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में ग्राम बैजी के टोल नाके के समीप पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2120 से 25 लाख 30 हजार बरामद किए। जप्त कर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
वाहन चेकिंग दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही की गयी जिसमें 25 लाख 65 हजार रूपये बरामद किये गए है.
प्रतिदिन लगातार अवैध धान परिवहन में कार्यवाही किए जाने एवं तेज गाति वाहन, भारी माल वाहनों एवं यातायात के नियमों का उलंघ्घन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके तहत राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक माल वाहक ट्रक क्रमांक MP 18 GA 2120 को रोककर ट्रक में रखे माल को चेक करने पर 600 बोरी मक्का मिला।
जिसे मध्यप्रदेश से रायपुर छत्तीसगढ ले जा रहा था। वाहन की चेकिंग करने पर वाहन ट्रक चालक आरोपी लखन लाल पिता गोविंद यादव उम्र 25 साल निवासी मांगा थाना घुघरी जिला मंडला मध्यप्रदेश के द्वारा बैग में रखे नगदी रकम कुल जुमला 25 लाख 65 हजार रूपये नगद के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मौके पर पेश नही करने पर रकम एवं 01 ट्रक जिसमें 600 बोरी मक्का भरा हुआ, जप्त कर कारवाही की गई।