सूरजपुर- सूरजपुर मे स्वास्थय विभाग मे (National Health Mission)नर्सिंग आफिसर एनएचएम के भर्ती घोटाले कि जांच जारी है. जहां फर्जी दस्तावेज लगाकर पात्र अभ्यर्थीयो मे तीन अभ्यर्थीयो के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है. दरअसल सूरजपुर मे नर्सींग आफीसर के पदो पर भर्ती के लिए 1 नवंबर को दस्तावेज जमा कराए गए थे.
जिसके आधार पर मेरीट लिस्ट निकाली गयी थी.(राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) जहां मेरीट लिस्ट मे गड़बड़ी देख दुसरे अभ्यर्थीयो ने जमकर हंगामा किया था और लिखित शिकायत भी दी थी.ऐसे मे सूरजपुर कलेक्टर ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश के साथ जांच के आदेश स्वास्थय अधिकारी को दिए थे. जहां जांच के दौरान तीन अभ्यर्थीयो के अनुभव प्रमाण पत्र बिलासपुर के सीएमएचओ कार्यालय से जारी किए गए थे.
जिनकी जांच के दौरान बिलासपुर सीएमएचओ ने अनुभव प्रमाण पत्र नही जारी करने कि पुष्टी किए.ऐसे मे और भी अभ्यर्थीयो के अनुभव प्रमाण पत्र कि जांच जारी है. जहां सीएमएचओ सूरजपुर ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थीयो के खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाएगा..