रायपुर- राजधानी के मंदिर हसौद क्षेत्र में आपसी विवाद में युवक ने चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाला कोई और नही पीड़ित का दोस्त ही है। हालांकि हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है.
घटना मंदिर हसौद क्षेत्र के सेरीखेड़ी इलाके की है.आरोपी विवेक जैन और प्रार्थी गगन जैन दोस्त है. आरोपी विवेक जैन ने महिला मित्र को लेकर गगन जैन की चाकू व पत्थर से मारकर प्राणघातक हमला किया था. जिसके बाद घायल गगन जैन को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल भर्ती करवाया गया था.
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी विवेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 307 के तहत कार्यवाही की गई है. मामले की विवेचना में पता चला है कि दोनों आरोपी एवं प्रार्थी आपस में दोस्त हैं और प्रेम संबंध को लेकर दोनों की आपस में विवाद हुआ था जिस वजह से यह घटना हुई है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़ी खबर: सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट..