छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को 17 नवंबर को प्रदेश में पॉजिटिव 0.10 है. आज प्रदेश भर में हुए 27651 सैंपल की जांच में से 27 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं प्रदेश के 18 जिलों में बुधवार को कोई नया मामला नहीं आया है. वही प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस हुई है.
सूरजपुर जिले में बीते 24 घण्टे में एक कोरोना मरीज मिला है.जहा डी ए व्ही (DAV) पब्लिक स्कूल भटगांव के दसवी कक्षा का एक छात्र कोरोना संक्रमित हुआ है.ऐसे में छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वही स्कूल 14 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है.फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2 है.
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में पांच मरीज मिले है.वही कोरबा और दुर्ग में बुधवार को एक- एक मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही चार जिले कवर्धा, बलरामपुर, नारायणपुर और बीजापुर कोरोना मुक्त हुए।