रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी का अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सोमवार से पूरी तरह से शुरू हो गया. पहले दिन 416 यात्री बसों में मैं 10हजार से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया.सिटी बस के संचालन नहीं होने तथा अंतरराज्जिय बस टर्मिनल भाठागांव शिफ्ट होने का फायदा ऑटो चालकों ने जमकर उठाया। रेलवे स्टेशन और पंड़री से नए बस स्टैंड ले जाने के लिए प्रत्येक यात्री 40-50रुपये और निजी में 200रुपये तक वसूल डालें। सिटी बस के नहीं चलने से ऑटो एकमात्र विकल्प है पहले यात्रियों को रेलवे स्टेशन से पंडरी आने में मात्र ₹10 खर्च करने पड़ते थे निगम के पास करीब 98 सिटी बसें है जो कोरोना काल शुरू होने के बाद से बंद है.
बलौदा बाजार जा रहे यात्री ने बताया की उन्हें जानकारी नहीं थी इसलिए पुराने बस स्टैंड से टर्मिनल पहुंचे हैं जहां ऑटो वाले ने 200 किराया लिया है. उतना तो उनके गांव जाने का किराया नहीं है वही बस टर्मिनल शहर से दूर होने के कारण आवागमन में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका जिसका लाभ ऑटो चालक बखूबी उठा रहे हैं मनमाना दाम वसूल रहे हैं मजबूरन यात्रियों को भारी भरकम भाड़ा सहन करना पड़ रहा है।
सभी यात्रियों की एक ही मांग है कि साहब ऑटो वाले ने मनमानी कर रखी है.सिटी बस की सुविधा शुरू करवा दो। बता दे राजधानी से रोजाना हजारों लोग है जो नौकरी,व्यवसाय करने आते है। जो रोजाना आवागमन करते हैं उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सिटी बस एक सहारा होता था लोगों का जो कम दरों में आवागमन में एक मदद साबित होता था। प्रशासन से आम जनता की यही मांग की है कि जल्द से जल्द सिटी कि सुविधा उनको उपलब्ध हो।
वही बस टर्मिनल के व्यस्थापन के बाद यात्रियों की मुश्किलों और ऑटो चालकों के द्वारा मनमाना भाड़ा वसूली को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि बस स्टैंड से लोग आये तो किस में आए आपने आउटर में बस स्टैंड भाठा गांव में शुरू तो कर दी है. उसमें प्लानिंग होनी चाहिए कि वहां तक यात्रीगण कैसे आए कहां पर एकत्रित हुए किस माध्यम से आए यह तो आप अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सुविधा देने के लिए जनता के खिलवाड़ कर रहे हैं. व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कोई यात्री कैसे बस स्टैंड कैसे पहुंचे पहले इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
पहले इसकी सुविधा होनी चाहिए उसके बाद लोकार्पण करना था अपने ये सारी चीजें नहीं कर पाये,तो व्यस्थापन की इतनी जल्दी क्या थी.. प्रदेश के मुख्या मान्य मुख्यमंत्री जी के द्वारा बस स्टैंड को आनन-फानन में उद्घाटन करने का क्या औचित्य था वही बस स्टैंड से शहर में सिटी बस संचालन को लेकर मीनल चौबे ने कहा बिल्कुल सिटी बस की शुरुआत होनी चाहिए।नगर निगम का कार्य है यात्रियों को सुविधा दे कि बस स्टॉप पर कैसे पहुंचे पहले शहर में के बीचोबीच बस स्टैंड में यात्री माध्यम से पहुंच जाते थे लेकिन यहां तक उनको दिक्कत हो रही है आने वाले समय में आमजनता कांग्रेस की सरकार से बदला जरूर लेगी।
नगर निगम के महापौर ने कहा जो सिटी बसें नियमित रूप से चलती थी उसे चलाई जाएगी. अभी 10 सिटी बसें और शुरू हो जाएंगी और जो टैक्सी वाले हैं जो आने वाले हैं उनके मनमानी है. वह खत्म हो जाएगी।