रायपुर- भाटागांव स्थित नया बस टर्मिनल के सड़क किनारों से प्रशासन द्वारा छोटे-छोटे गरीब स्थानीय व्यवसायियों को हटाने को लेकर स्थानीय व्यापारी आज जमकर विरोध कर रहे है वही महापौर के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. नया बस टर्मिनल में छोटे स्थानीय व्यापारी जो वर्षो से वहां व्यवसाय कर रहे हैं.उन्हें वहा से खदेड़ने पर स्थानीय व्यापारी में जमकर आक्रोश है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि नया बस स्टैंड में उन्हें जगह दी जाए. उनका साफ तौर पर कहना है कि उन्हें अपेक्षित किया जा रहा है. वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है वही उनके सामानों को जब्त कर लिया गया है.
वही स्थानीय लोगों ने कहा कि हम छोटे गरीब स्थानीय लोग पिछले वर्षो से यहाँ व्यवसाय कर रहे हैं.
उन्होंने कहा बस स्टैंड तो अभी बना है. जिला प्रशासन की व्यवस्था से हमें कोई नाराजगी नहीं है. लेकिन हमें भी यहां बैठने की अनुमति दी जाए.हम वर्षों से यहाँ सड़क किनारे व्यवसाय कर रहे हैं. रोजी-रोटी चला रहे हैं. हमारे स्थानीय लोगों के व्यवसाय को लेकर भी सोचे और हमे भी यहां व्यवस्थापित करें. उसके बाद हमे यहां से हटाने की बात करें. प्रशासन हमें यहां से सीधे-सीधे खदेड़ रहा है. हम गरीब व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी कर रहा है.हमारे सामान को भी जप्त कर लिया गया हैं हमे यहां से हटने के लिए बोल रहे हैं. 15 दिन से हमारे और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
हमारी मांगे हैं कि हमें पहले जगह देकर व्यवस्थापित किया जाए, फिर यहां से हटाया जाए. हम आज अपनी मांग को लेकर यहां एकत्रित हुए हैं. हमारी मांगे पूरी न होने पर हम निगम प्रशासन और महापौर का घेराव करेंगे
गौरतलब है कि रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शहर के भीतर बसों की एंट्री को बैन करने का आदेश दिया है। अब सभी बसें रिंग रोड होते हुए भाटागांव में बने नए बस स्टैंड में जाएंगी।