रायपुर- बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की आज आयोजित बैठक जारी है.मंच से दिवंगत भाजपा नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.बैठक में पीएम मोदी को धन्यवाद देने राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया है.वही 100 करोड़ वैक्सीनेशन और पीएम मोदी के कार्यों का धन्यवाद दिया गया. इसके साथ ही सेनेटाइजर, मास्क, राशन को व्यवस्था पर भी पीएम मोदी का आभार जताया गया.स्वस्थ पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी केंद्र का आभार जताया गया.
वही आगे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्डेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि 10 करोड़ से ऊपर का वैक्सीन लग गया है।
वही प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्डेश्वरी ने कहा जिस तरह का नेतृत्व आज भाजपा ने दिया है जिसमे जनता का विश्वास बना हुआ है.भाजपा भ्र्ष्टाचार विहीन है.इसी लिए आने वाले चुनाव में हमे आने वाले कल में वोट के रूप में आशीर्वाद देंगे.
प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्डेश्वरी ने कहा भाजपा ऐसी पार्टी है जंहा लोगो की हित व सेवा की बात करती है. बाकी कोई भी दूसरी पार्टी इस तरह की बात नही करती है.कॉन्फ्रेंस में विधायक अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा मौजूद है.छत्तसीगढ़ के लोगो के साथ जिस तरह झूठे वादे किए है वैसे ही उत्तरप्रदेश के लोगो के साथ वादा करेंगे क्या..? एक तरह नशीले पदार्थ नही बेचने की बात करते है वही दूसरी ओर बढ़ते अपराध पर अंकुश नही लगा रहे है.
वही आगे बैठक पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की प्रेसवार्ता हुई.जहाँ उन्होंने कहा कि पेयजल योजना में राज्य में भ्रष्टाचार हुआ है। वही उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल की सरकार में कभी सम्प्रदाय दंगे नहीं हुए,कांग्रेस की सरकार और प्रशासनिक संरक्षण में कवर्धा में दंगा हुआ. सरगुजा में भी रोहंगिया मुसलमानों को बसाया गया,रोहंगिया को बसाने क्या कार्य हुआ सरकार इसका जवाब दे.
बैठक में छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल नेता अजय चंद्राकर, अरुण साव, लता उसेंडी का स्वागत किया गया.इसके साथ विभिन्न मोर्चों प्रकोष्ठ में छत्तीसगढ़ से शामिल नेताओं का भी मंच से अभिनंदन किया गया।