रायपुर- राजधानी में आये दिन चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है.जहाँ टिकरापारा इलाके के आरडीए कालोनी में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला है.चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए आलमारी का लॉकर काटकर 4 लाख रुपये पार कर दिये है.
मिली जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.पीड़ित अपने परिवार के साथ गांव गया था. वापस आने पर देखा तो तीन कमरों के ताले टूटे थे.यह पूरा टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.