छत्तीसगढ़
आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बड़े भाई का निधन, रायपुर के MMI अस्पताल में थे भर्ती..
मुख्यमंत्री भूपेश ने कवासी लखमा के बड़े भाई के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया..

रायपुर- छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बड़े भाई हिड़मा लखमा का गुरुवार देर रात निधन हो गया।
कुछ दिन पहले से ही उनकी तबियत ख़राब चल रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होनें अंतिम सांस ली।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री कवासी लखमा के बड़े भाई हिड़मा लखमा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। बघेल ने उनके शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।