रायपुर- राजधानी रायपुर में पुलिस ने कल देर रात हुक्के को लेकर एक बड़ी कार्यवाही की है जिसमें तकरीबन 50लाख रुपए के हुक्का सामग्रियों को बरामद किया गया है.
बता दें कि खाम्हारडीह थाना इलाके के राजीव नगर स्थित अपने मकान में तीन अलग-अलग कमरों में हुक्का से संबंधित सामग्रियों को रखने वाला आरोपी अशोक मंधानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मकान में जाकर रेड कार्यवाही करने पर मकान के 3 अलग – अलग कमरों में लाखों रूपये कीमत की हुक्का से संबंधित सामग्रि बरामद कि है। पूछताछ में आरोपी द्वारा मांग के आधार पर हुक्का बार में एवं लोगो को सामग्रियों का बिक्री करने के साथ ही लोगों को हुक्का पिलाना बताया गया। आरोपी अशोक मंधानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के कुल 3हजार पैकिंग हुक्का पार्टस, 1100 नग पाईप, 1हजार नग चिलम पाईप, 1 क्विंटल 50 किलोग्राम विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स तथा अन्य सामग्री लगभग 50लाख रूपये कि सामग्री जप्त किये है.
पुलिस ने आरोपी अशोक मंधानी के विरूद्ध धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् मामला दर्ज कर कार्यवाही की है. आरोपी से जप्त हुक्का से संबंधित सामग्रियों के कमरों को सील किया गया है।