रायपुर- रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में बड़ा हादसा हुआ है. चौथे माले पर घर में आग लगने से एक बड़ी दुर्घटना हुई. जिसमे 13 साल की नाबालिग बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत हो गयी. हादसे का कारण अभी अज्ञात है.पुलिस जाँच में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ हवलदार के घर मे यह हादसा हुआ है.पूरी घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की है. हादसे के समय घर मे 2 भाई बहन और मां के साथ नाबालिग भी सोई थी. हादसे के समय सीआरपीएफ हवालदार ड्यूटी पर था. पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का मामला है.