सूरजपुर: पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने की हिम्मत मुहिम अब एक कदम और आगे बढ चुकी है..पेश है एक रिपोर्ट
सूरजपुर जिले मे पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने की हिम्मत कार्यक्रम की मुहिम अब एक कदम और आगे बढ चुकी है..पेश है एक रिपोर्ट
सूरजपुर जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तीन माह पहले स्कुली छात्राओ को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के साथ आत्मबल बढाने के लिए हिम्मत कार्यक्रम कि शुरुआत कर प्रशिक्षण देने का काम शुरु किया. जहां जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके मे स्कुली छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही मलखम्ब ,तीर अंदाजी जैसे खेलो का भी प्रशिक्षण दिया.
जिसकी पुरे जिले मे ही तारीफ होते आ रही है,ऐसे मे अब हिम्मत कार्यक्रम के दुसरे चरण मे इन छात्राओ को प्रशिक्षण के साथ रोजगार दिलाने के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के द्वारा युनिसेफ और टीसीएस कंपनी के द्वारा आत्मनिर्भरता के गुर के साथ आजिविका प्रशिक्षण देने कि शुरुआत कि जा रही है. जिसके तहत स्नातक कर रही छात्राओ और स्नातक पास बेरोजगार छात्राओ को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे..
सूरजपुर एस पी भावना गुप्ता कि पहल से हिम्मत कार्यक्रम का शुरुआत किया गया था,,जहां अब दुसरे चरण मे हिम्मत कार्यक्रम के तहत ग्रामिण आदिवासी बाहुल्य छात्राओ को रोजगार दिलाने के लिए पुनह आजिविका प्रशिक्षण कि शुभारंभ वर्चुअली रुप से किया गया,,,जहां जिले भर के हिम्मत कार्यक्रम से जुङी छात्राओ के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय भी जुङे रहे और सूरजपुर पुलिस कि खुब तारीफ किए.
ऐसे मे एस पी भावना गुप्ता ने बताया कि हिम्मत कार्यक्रम से जुङी छात्राए महज तीन माह के प्रशिक्षण के बाद ही नेशनल खेलो तक मे चयन हो गयी है,,ऐसे मे आने वाले दिनो मे सूरजपुर के दुरस्थ गांवो कि छात्राओ को रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे छात्राओ का और भी विकास होगा,,,वही हिम्मत कार्यक्रम से जुङी छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया..
बहरहाल सूरजपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले मे पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्राओ के मनोबल के साथ रोजगार को बढावा दिलाने जैसी हिम्मत कार्यक्रम कि पहल पूरे प्रदेश के लिए ही एक मिसाल है..